मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यार्थियों को किया गया जागरुक

मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यार्थियों को किया गया जागरुक

करहां (मऊ) : पुलिस अधीक्षक मऊ के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना, महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा द्वारा सोमवार को मिशन शक्ति और एंटी रोमियो के तहत अल्पाइन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल धौरहरा भातकोल के बच्चों को जागरुक किया गया।

उपस्थित बच्चों व महिलाओं को 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, डायल 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 101 अग्निशमन सेवा सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post