अधिवक्ताओं का मार्च, उप निबंधक कार्यालय पर किया प्रदर्शन

अधिवक्ताओं का मार्च, उप निबंधक कार्यालय पर किया प्रदर्शन

करहां (मऊ) : अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के तत्वाधान में तहसील परिसर से उप निबंधक कार्यालय तक मार्च निकालकर विरोध जताया गया। साथ ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। वापस आकर अधिवक्ताओं ने इस बाबत एसडीएम सुमित सिंह को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन भी सौंपा।

उत्तर प्रदेश बार कौंसिल प्रयागराज के आह्वान पर अधिवक्ता अब पूरी तरह लामबंद नजर आ रहे हैं। एडवोकेट अमेंनमेंट बिल 2025 के विरोध एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के समर्थन में तमाम अधिवक्ता धरनारत हैं। इसी क्रम में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन मुहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष अली अकरम के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का दल हाथों में विरोध जताती तख्तियां लेकर मार्च पर निकले। तहसील से शहीद चौराहा, स्टेशन रोड व सदर बाजार होते हुये सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। वहां यह मार्च प्रदर्शन व सभा में बदल गया। अली अकरम ने कहा कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगें सरकार नहीं मानती तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर अशोक कुमार, ख़ालिद ज़माल, महेश प्रसाद, अली इमदाद ज़ैदी, विनय श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, आबिद एजाज, राजकुमार पासवान, सुधीर श्रीवास्तव, राकेश यादव, अनुराग श्रीवास्तव, छोटेलाल शर्मा, पवन श्रीवास्तव आदि दर्जनों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post