हर-हर महादेव के जयघोष के बीच नंदी भगवान की हुई स्थापना
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के मोहल्ला फरीदपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार देर शाम हर-हर महादेव के जयघोष के बीच विधि-विधान पूर्वक नंदी भगवान के विग्रह की स्थापना की गई। प्राण-प्रतिष्ठा उपरांत प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ।
वैदिक ब्राह्मणों ने वैदिक रीति से जलाधिवास, अन्नाधिवास आदि क्रिया सम्पन्न कर नंदी भगवान की मूर्ति को गंगा स्नान करवाया। विग्रह को स्वच्छ कपड़ें से पोंछकर नये वस्त्र धारण कराये गये एवं तिलक-चंदन कर निर्धारित स्थान पर वैदिक मंत्रों के मध्य प्राणप्रतिष्ठा की गई। प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत हवन-पूजन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण सहित सैकड़ों शिवभक्तों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक बाबूलाल मरांडी, मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा, भाजपा जिला प्रतिनिधि रामसरन चौहान, राकेश कुमार, कांता राम, बबलू बरनवाल, नंदलाल सोनकर, कतवारु सिंह, नंदू सोनकर आदि सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।
Post a Comment