स्व. राजदेव पहलवान मेमोरियल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
करहां (मऊ) : जिले के इंदरपुर भलया स्थित श्रीराम जानकरी मंदिर कुटी पर महाशिवरात्रि पर्व पर रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में स्व. राजदेव पहलवान मेमोरियल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में घोसी सांसद राजीव राय मौजूद रहे।
कुश्ती दंगल प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद राजीव राय ने कहा कि आज के दौर में मऊ में कुश्ती दंगल को जिंदा रखकर प्रतियोगिताओं का आयोजन करना आयोजकों के हौसले और जज्बे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मऊ के पहलवानों ने पूरे देश में अपना दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बड़ी कुश्ती भारत केसरी आशीष हुड्डा और उत्तर प्रदेश केसरी भीम यादव के बीच हुई। जो बराबरी पर छूटी। वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, डा. एससी तिवारी, शमीम अहमद व अमरेश सिंह ने सांसद राजीव राय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक अरविंद यादव पलवान ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया।
इस दौरान मुख्य रुप से ब्लाक प्रमुख पल्हनी आजमगढ़ प्रमोद यादव, दूधनाथ यादव, मुन्ना यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, रामांनद पहलवान, मनोज यादव, प्रमोद पहलवान, मंगल सिंह, संजीव यादव, अखिलेश यादव, सुशील सिंह, अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।
Post a Comment