Top News

महाराणा प्रताप के उच्च आदर्श अनुकरणीय : विजेंद्र सिंह

महाराणा प्रताप के उच्च आदर्श अनुकरणीय : विजेंद्र सिंह


●करहां स्थित गुरादरी मठ पर हुआ भव्य होली मिलन समारोह

●101 गणमान्यों को महाराणा प्रताप सम्मान से किया गया सम्मानित

करहां, मऊ। महाराणा प्रताप हमारे भारत राष्ट्र के आन, बान, शान व स्वाभिमान के प्रतीक थे। वे जीवनकाल में कोई लड़ाई नहीं हारे लेकिन गलत इतिहासकारों ने उन्हें पराजित दिखाया। उनकी देश के प्रति त्याग, तपस्या और पराक्रम का देश को अनुकरण करना चाहिए, अन्यथा पुनः हमारा देश गुलामी मानसिकता का शिकार हो जायेगा।

उक्त बातें करहां के बाबा घनश्याम साहब की साधना स्थली मठ गुरादरी धाम पर आयोजित होली मिलन व महाराणा प्रताप सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा। रविवार को यहां सर्व समाज का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें होली गीतों की धुनों पर सबने चंदन, इत्र व फूलों से होली खेली व एकदूसरे को गले मिलकर बधाई दी। कार्यक्रम में 101 गणमान्यों को महाराणा प्रताप सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के साथ की। मां शारदे के वरदहस्त प्राप्त पुत्रों वरिष्ठ तबला वादक रामजनम सिंह, प्रख्यात गजल गायक विनोद सिंह, भजन गायक अभय सिंह, लोकगीत गायक मंटू सिंह, तबला स्टार आशुतोष तोमर व भूपेंद्र पांडेय ने विभिन्न गीतों से वाहवाही लूटी।

राधे संग श्याम खेलत होरी, होली खेलैं रघुवीरा अवध में, खेलें मसाने में होली दिगम्बर, अब भारत में आवा बिहारी प्रभु, जुलुम करे हो श्याम तोहरी नज़रिया जैसे फाग गीतों पर लोग झूमते-नाचते-गाते और होली खेलते नज़र आये।

कार्यक्रम को प्रमुख रुप से मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि अनिल सिंह, सूर्यभान सिंह, हृदयनारायण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दीनानाथ सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, जय सिंह आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में 35 गणमान्यों को महाराणा प्रताप का चित्र प्रदान कर माल्यार्पण किया गया तो 35 लोंगो को अंगवस्त्र व महाराणा प्रताप से संबंधित पराक्रम नामक पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। 31 युवाओं को पटका, पत्रिका व माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

समारोह में पांच बुजुर्गो को छड़ी प्रदान की गई। युवा स्कैच कलाकार विजय कुमार को राणाप्रताप का स्कैच बनाने व भौकाल न्यूज के रिपोर्टर राहुल मद्धेशिया को स्थानीय संदेशों को अनोखे अंदाज में प्रसारित करने के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा के 98 वर्षीय प्रबंधक इंद्रदेव सिंह, स्वागत भाषण कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व वायु सैनिक नागेंद्र सिंह, धन्यवाद ज्ञापन महाराणा प्रताप सेना के ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह व सफल मंच संचालन अर्थशास्त्र प्रवक्ता कुँवर अजीत प्रताप सिंह ने किया।

इस मौके पर बुच्ची सिंह, शशिभूषण सिंह, सद्दाम हुसैन, कृपानारायण सिंह, विजय बहादुर सिंह, रविन्द्रदेव राजभर, राघवेंद्र सिसोदिया, दयाप्रकाश तोमर, सुबाशंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सोमवीर यादव, रणधीर सिंह, धीरेंद्र प्रताप, दिवाकर सिंह, बृजबिहारी सिंह, रामाश्रय सिंह, रामबृक्ष शर्मा, संदीप दास, टुनटुन मद्धेशिया, अभिषेक सिंह टिंकू, अंकित राजपूत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post