गुरादरी पर धूमधाम से मना होली मिलन समारोह
◆महाराणा प्रताप के उच्च आदर्श अनुकरणीय : विजेंद्र सिंह
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के करहां स्थित गुरादरी मठ पर रविवार को सर्व समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें होली गीतों की धुनों पर सबने चंदन, इत्र व फूलों से होली खेली व एकदूसरे को गले मिलकर बधाई दी। कार्यक्रम में 101 गणमान्यों को महाराणा प्रताप सम्मान से सम्मानित किया गया।
Post a Comment