केक काटकर मनाया रोटरी क्लब इंटरनेशनल का स्थापना दिवस

केक काटकर मनाया रोटरी क्लब इंटरनेशनल का स्थापना दिवस

मऊ। नगर के गाजीपुर तिराहा स्थित गृहस्थ प्लाजा में रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों और सदस्यों ने केक काटकर रोटरी क्लब इंटरनेशनल के स्थापना दिवस मनाया। साथ ही सभी ने एक दूसरे को बधाई भी दी। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के संस्थापक सदस्य डा एससी तिवारी ने कहा कि रोटरी क्लब लगातार समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रहा है।भारत से पोलियो को दूर करने में रोटरी की अहम भूमिका रही है। संस्थापक सदस्य शमीम अहमद ने कहा कि रोटरी क्लब का छोटा पौधा 120 वर्ष में आज वृक्ष बन गया है। क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब जिले में लगातार समाजिक क्षेत्रों में अपना एक अलग पहचान बनाकर लोगों के लिए जरुरी कार्याें को कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ केक काटकर एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी। क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे विश्व में रोटरी क्लब के सदस्यों की संख्या लाखों में है। विश्व में रोटरी क्लब कई सामाजिक कार्य कर रहा है। कार्यक्रम संयोजक सचिन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

इस दौरान मुख्य रुप से डा एके मिश्र, डा असगर अली, डा एके सिंह, डा एम असलम, डा राजीव वर्मा, हरे कृष्ण‌ बरनवाल, डा आसिफ उस्मानी, डा अजय सिंह, प्रतीक जायसवाल, डा ए खालिद, डा अभ्युदय सोमवंशी, शाहिद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post