कृतज्ञ भाव से श्रद्धापूर्वक मनाई गई कांशीराम की जयंती
सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे मान्यवर कांशीराम : डा. सोचन भारती
करहां (मऊ) : स्थानीय करहां स्थित मोहल्ला रसूलपुर के रविदास मंदिर पर कांशीराम की जयंती पर एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया। इसमे जुटे सैकड़ों गणमान्य अतिथियों एवं आम जनमानस ने उनके चित्र पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया एवं वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता डाक्टर सोचन भारती ने कांशीराम को सामाजिक परिवर्तन का महानायक बताया। कहा कि जब देश में पिछड़ों, वंचितो, गरीब लोग समाज में फैली कुरीतियों व छुआछूत की बीमारी से ग्रसित थे, तब समाज में सबका हक दिलाने के लिए सामाजिक परिवर्तन के महानायक माननीय कांसीराम ने समाज के लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाया। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सबका सम्मान रखने एवं समाज में सम्मान दिलाने का कार्य किया।
इस अवसर पर संत शिरोमणि संत रविदास मंदिर के प्रांगण में सैकडों उपस्थित लोगों ने पूजन अर्चन भी किया। साथ ही लोकगीत का कार्यक्रम भी चलता रहा। इस अवसर पर बुद्धू राम, रामबचन, रामानंद, सूर्यनाथ, लछिराम, मनोज कुमार, कर्मचंद्र, मतिराज, श्यामलाल। लालचंद, प्रेमशिला सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment