प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का राशन चोरी
करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय पिटोखर में रविवार की रात मध्याह्न भोजन के रखे हुए राशन के कमरे का ताला चटकाकर अज्ञात चोर दो बोरा गेहूं व दो बोरा चावल उठा ले गये। साथ ही बच्चों की रखी हुई किताबों को भी तहस-नहस कर दिये।
सुबह विद्यालय खुलने पर इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लालमन व प्रधानाध्यापिका तारा देवी ने लिखित विभागीय सूचना खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या को प्रेषित किया है। साथ ही इस चोरी की घटना की पुलिस को तहरीर प्रदान करने को भी कहा है, ताकि इस तरह की दूसरी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
Post a Comment