सौसरवां प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव आज
करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में मंगलवार को शारदा संगोष्ठी एवं 'अभ्युदय' नामक वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। विद्यालय प्रबंध समिति, बाल संसद तथा इको क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्षिकोत्सव के अलावा पूर्व निर्धारित निर्देशों के क्रम में संकुल की बैठक भी सम्पन्न कराई जायेगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति व राज्य योग पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामनिवास मौर्य ने बताया कि इस समारोह की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती श्वेता मौर्या जी होंगी। इसके अतिरिक्त युवा भारत के राज्य अधिकारी बृजमोहन जी, जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र सिंह व राष्ट्रीय निर्णायक योगासन सचिव राजन वैदिक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष नान्हक राम, ग्राम प्रधान हिन्दराज कुमार, क्षेत्र के गणमान्य वरिष्ठ नागरिकगण, अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं सैकड़ों छात्र-छात्रायें मौजूद रहेंगीं।
श्री मौर्य ने बताया कि समारोह अपराह्न 01 बजे से प्रारंभ हो जायेगा लेकिन कार्यक्रम की मुख्य आकर्षक प्रस्तुतियां 02 बजे से प्रस्तुत की जायेंगीं। इसमें योगासन की भव्य प्रस्तुति भी शामिल होगी। इसके अलावा बच्चों की विभिन्न शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रमाणपत्र व मेडल का वितरण भी किया जायेगा।
Post a Comment