पत्रकार की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय : सतीश कुमार पाण्डेय
मऊ। सीतापुर में शनिवार को दैनिक जागरण के युवा पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश है। जगह-जगह इस बात को लेकर पत्रकार अपना विरोध प्रकट कर रहें हैं। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मऊ जिलाध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज पत्रकार ही जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा-? सरकार पत्रकारों की सुरक्षा का सिर्फ कोरा आश्वासन देती है इसके लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाती है। यदि पत्रकार हितों को लेकर कड़े कानून बन गए होते तो शायद ऐसी घटनाए नहीं घटित होती। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द सीतापुर में पत्रकार की हत्या करने वाले दोषियों को पकड़कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और साथ ही साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उनके आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाय।
विदित हो कि बाइक सवार बदमाशों ने पहले राघवेंद्र बाजपेई की बाइक में टक्कर मारी और फिर चार गोलियां दाग दीं। राघवेंद्र बाजपेई घर से किसी का फोन आने के बाद बाइक से निकले थे। कुछ देर बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिला।
शुरुआत में इसे लोग सड़क हादसा समझे और पत्रकार को सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच में शरीर पर चार गोली के निशान पाये। घटना के बाद आईजी रेंज प्रशांत कुमार उन्नाव से सीतापुर पहुंच कर जायजा लिए। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या से जनपद के पत्रकारों में भी काफी रोष व्याप्त है। जनपद के सभी पत्रकार इस घटना से बेहद मर्माहत हैं।
Post a Comment