राम लक्ष्मण जानकी ठाकुर जी मंदिर ट्रस्ट टडियाव के स्थापना दिवस पर धार्मिक आयोजन
मऊ। राम लक्ष्मण जानकी ठाकुर जी मंदिर ट्रस्ट टडियाव का स्थापना दिवस इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 2 मार्च को रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भगवान श्रीराम की महिमा का बखान करेंगे और उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों पर चर्चा करेंगे।
इस आयोजन में पंडित मोनू शास्त्री जी द्वारा पूजन और मंदिर के पुजारी अवधेश मिश्रा अनुष्ठान है, जो भक्तों को धार्मिक आस्था से जुड़ने का एक अद्भुत अवसर प्रदान करेंगे।
3 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गांव भर के श्रद्धालुओं को प्रसाद प्रदान किया जाएगा। यह भंडारा समाज के सामूहिक और धार्मिक एकता को मजबूत करने का एक कदम होगा।
राम लक्ष्मण जानकी ठाकुर जी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सतीश कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, और वे सभी श्रद्धालुओं को इस विशेष अवसर पर सादर आमंत्रित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन धार्मिक आयोजनों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को धार्मिक जागरूकता और आस्था में वृद्धि होने की उम्मीद है।
समाज के सभी वर्गों से इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की गई है ताकि यह उत्सव अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और धार्मिक भाईचारे का संदेश फैल सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है और इसे लेकर पूरे क्षेत्र में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल है।
Post a Comment