आटोगैरेज में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक लाख का नुकसान
करहां (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मार्ग पर महमूदपुर-नगपुर में स्थित एक आटोगैरेज की दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमें एक बाइक सहित लगभग एक लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग का पता चलने पर जुटे आसपास के लोंगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।
उक्त स्थान पर हरेंद्र प्रजापति के मकान में भतड़ी निवासी बाइक मिस्त्री सिनोद चौहान की चौहान आटो गैरेज नाम से एक बाइक मरम्मत की दुकान है। गुरुवार की देर शाम तक गाड़ियों की मरम्मत कर वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात में करीब 10:45 बजे पड़ोसियों द्वार दुकान में आग लगने की खबर पाकर वह भागकर आया तो आसपास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। छत पर चढ़कर पड़ोसी के टंकी के पानी से आग बुझाई गयी।
दुकानदार ने बताया कि मरम्मत के लिए रखी एक मोटरसाइकिल तथा करीब एक लाख के तीन पेटी मोबिल व अन्य आटो पार्ट्स जलकर खाक हो गये। बताया कि न तो दुकान में बिजली का कनेक्शन था और न ही कोई ऐसी वस्तु जिससे आग लगे। आग किन कारणों से लगी या किसी ने लगाया इस बारे में कुछ समझ में नहीं आ रहा है। आग से हुए नुकसान के कारण गरीब बाइक मैकेनिक बदहवास स्थिति में नजर आया।


Post a Comment