Top News

कट्टे व कारतूस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया कोर्ट

कट्टे व कारतूस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया कोर्ट

करहां (मऊ) : रानीपुर थाने की पुलिस टीम को बुधवार की रात उस समय एक अहम सफलता प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर कट्टे और कारतूस सहित मोटरसाइकिल से आता हुआ एक अभियुक्त पकड़ा गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके कट्टे औऱ कारतूस को जब्त कर लिया और मोटरसाइकिल को सीजकर गुरुवार को विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कर न्यायालय हेतु भेज दिया।

होली के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के पास एक युवक मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। रात में टार्च की रौशनी से रुकने का इशारा करने के बाद वह मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे मौके पर धर दबोचा।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अनूप गौंड पुत्र झारखंडेय गौंड ग्राम सुरहुरपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना बताया। चेकिंग के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व 315 बोर का एक कारतूस बरामद हुआ। उसके पास से अपाची मोटरसाइकिल संख्या यूपी54एएल8549 व नगद 745 रूपया भी बरामद हुआ। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अख्तर अली, हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर व कांस्टेबल विकास सिंह रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post