Top News

विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों की लगेगी फोटो

विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों की लगेगी फोटो

◆नवाचारों के लिये मशहूर कंपोजिट विद्यालय माहपुर की पहल

◆'स्टार स्टूडेंट्स आफ द मंथ' के तहत 19 बच्चों की लगेगी फोटो

करहां (मऊ) : नवाचारों के लिये मशहूर शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर ने पुनः एक नई पहल शुरु की है। इसके तहत महीने में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों की फोटो विद्यालय में लगाई जायेगी। इसका नाम 'स्टार स्टूडेंट्स आफ द मंथ' रखा गया है। इस पहल को लेकर छात्रों व अभिभावकों में खासा उत्साह है। सभी विद्यार्थियों ने मिलकर शत-प्रतिशत उपस्थिति का संकल्प लिया।

बता दें कि इस नवाचारी विद्यालय में पहले भी नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने को लेकर 'बच्चों का बैंक' व 'मासिक पुरस्कार योजना' चलाई जा रही है। उक्त मुहिम से बच्चों में नये उत्साह का संचार हुआ है और अभिभावक भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार कार्यालयों में नेम प्लेट व बोर्ड लगा होता है, उसी प्रकार बच्चों को शत-प्रतिशत स्कूल आने हेतु प्रेरित करने के लिये उनकी 2×2.5 फिट साइज की फोटो उनके स्वयं की कक्षाओं में लगाई जायेगी।

सहायक अध्यापक राजीव मौर्य ने बताया कि महीने के आखिरी शैक्षिक दिवस के दिन विद्यालय में नामांकित 189 बच्चों के सापेक्ष 170 बच्चे उपस्थित रहे। अप्रैल माह के कुल 23 कार्य दिवसों में उच्च प्राथमिक के 19 व प्राथमिक के दर्जनों बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही है। फिलहाल यह मुहिम उच्च प्राथमिक स्तर से शुरु की गई है। आगे इसकी सफलता को देखते हुये प्राथमिक स्तर पर भी शुरु किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post