अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना करहां मार्ग पर सुरहुरपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के करीब मंगलवार की रात करीब 09 बजे एक अज्ञात चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार हिंडोला निवासी करीब 50 वर्षीय संजय सिंह घायल हो गये।
स्थानीय लोंगो की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गयी। उनकी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने आजमगढ़ स्थित हायर सेंटर भेंज दिया। वहां से बुधवार सुबह उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर भेंज दिया गया। वहां भी उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Post a Comment