अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, पाया काबू
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानांतर्गत भैंसहा गांव में सोमवार की सुबह 09 बजे के करीब एक व्यक्ति के रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। प्रथम तल से उठते धुंए के गुबार को देख परिवार व गांव वालों ने आग पर काबू पाया और सामान बाहर निकाला। इससे किसी विशेष प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
मालव ग्राम पंचायत के भैंसहा स्थित जवाहर चौहान के घर के ऊपरी तल्ले से सुबह 09 बजे के करीब धुआं निकलता दिखाई दिया। दरअसल प्रथम तल के छज्जे पर रखे उपलों में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी व आग को बुझाने का प्रयास शुरु हुआ। बगल के गांव से अग्नि नियंत्रक सिलेंडर लाकर आग को काबू कर लिया गया। जले हुये उपलों को बाहर निकाला गया। हालांकि शेष किसी वस्तु या व्यक्ति का हानि नहीं हुई।




Post a Comment