किसानों की आय दुगुनी करना विकसित कृषि संकल्प अभियान का लक्ष्य
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के मालव, चकज़ाफ़री एवं राजापुर में शनिवार को कृषि एवं अन्य अनेक विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसमें शामिल कृषि अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक एवं किसानों से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने नई-नई तकनीकि एवं योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही किसानों के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया।
इस कार्यक्रम में अपर जिला कृषि अधिकारी सौरभ सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर अंगद प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक केंद्र पिलखी की डाक्टर आकांक्षा सिंह, एनबीएआईएम कुशमौर के कृषि वैज्ञानिक डाक्टर कुलदीप जायसवाल, उद्यान निरीक्षक चंद्रभान, गन्ना पर्यवेक्षक संतोष कुमार पाठक, मृदा विभाग से राकेश बरनवाल, पशुधन प्रसार अधिकारी हर्ष शाही, ब्लॉक प्राविधिक सहायक विजय कुमार मौर्य ने सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं किसानों की आमदनी दुगुनी करने के उपाय सुझाए। साथ ही किसानों के विभिन्न प्रश्नों का जवाब दिया।
इस मौके पर ग्रामप्रधान सूर्यप्रताप, धीरेंद्र खरवार, बसंत कुमार सिंह, गोरखपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अबुल फ़ैज़ खान, गुरुप्रसाद सिंह, चंदन राव, हंसनाथ सिंह, विश्वजीत, सतिराम, अनीश, दयाशंकर सिंह, चंद्रसेन पासवान, अनिल सिंह, विमला देवी, आशा देवी, शारदा, सत्यभामा, प्रेमशीला, चंद्रभान यादव आदि सैकड़ों ग्रामीण किसान मौजूद रहे।





Post a Comment