अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता की मौत, बेटी घायल
करहां (मऊ): मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गालिबपुर गांव स्थित मुगलाने बाबा की मजार के पास बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। यहां प्रथम उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक के भाई ने लापरवाही पूर्वक बहुत तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के आरोप में अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दोहरीघाट के नई बाजार निवासी 50 वर्षीय राम शोभित चौहान गुरुवार की सुबह में लगभग नौ बजे मऊ से बाइक द्वारा आजमगढ़ जा रहे थे। वह हेलमेट नहीं पहने थे। बाइक पर पीछे इनकी पुत्री 15 वर्षीय महिमा चौहान बैठी हुई थी। अभी मुगलाने बाबा की मजार के पास पहुंचे थे कि पीछे से एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी होकर वहीं सड़क पर गिर गया और उसे सिर में गंभीर चोट आ गई। सिर से रक्त स्त्राव अधिक होने के कारण वह बेहोश हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपने पिता की हालत को देखकर पुत्री चीखने चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों की काफी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। लोगों ने आनन फानन में दोनों को सीएससी लेकर गए। यहां डाक्टरों ने शोभित चौहान को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जब स्वजन को हुई तो रोते बिलखते सरकारी अस्पताल पहुंच गए।

Post a Comment