अज्ञात अपाची सवार युवक ने महिला से जबरदस्ती चैन छीनी
(मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत शमशाबाद गांव निवासिनी प्रेमशीला देवी पत्नी इंद्रजीत प्रसाद से गुरुवार सायं करीब पौने चार बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के किनारे एक सफेद अपाची बाइक सवार अज्ञात युवक जबरदस्ती चैन छीनकर भाग गया। इस छीनाझपटी में महिला सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर घायल भी हो गयी। महिला ने अज्ञात छिनैत के खिलाफ तहरीर दी है।
मौके पर पुलिस पहुचीं और जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित महिला प्रेमशीला देवी ने बताया कि उसका घर सर्विस रोड के किनारे है। वह सायंकाल घर के बगल में पेड़ की छाया में बैठी थी। तभी एक अपाची सवार युवक आया और मुझे अकेला देख मेरे गले के सोने की माला छीन कर भागने लगा। मैंने उसे कुछ दूर पर उसको व उसकी बाइक को पकड़कर गिरा दिया, लेकिन वह मुझे धक्का देकर भाग गया और मैं गिर गई।
इस विषय में सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि शमशाबाद की एक महिला से सफेद अपाची सवार युवक द्वारा चैन छीनने की जानकारी मिली है। कल से ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही शुरु की जाएगी।


Post a Comment