घोसी सांसद राजीव राय का करहां बाजार में भव्य स्वागत
करहां (मऊ) : ऑपरेशन सिंदूर पर सफल विदेश यात्रा से लौटे घोसी सांसद राजीव राय का वृहस्पतिवार करहां बाजार में स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता अमीरुल्लाह खां, रवि पासी, आमान अहमद, सुरेंद्र यादव आदि अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल-नगाड़े की थाप पर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राजीव राय जिंदाबाद के नारे लगाए और सांसद को फूल-माला से अभिनंदन किया।
राजीव राय ने अपने स्वागत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके लिए बड़ी प्रेरणा का स्रोत है और वह हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी विदेश यात्रा के दौरान किए गए कार्यों और वहां की अहम जानकारियों को साझा करते हुए बताया कि यह यात्रा उनके लिए काफी लाभकारी रही है।
सपा नेता अमीरुल्लाह खां ने इस दौरान कहा कि राजीव राय की मेहनत और समर्पण के कारण ही घोसी क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है। उनका यह यात्रा भी उनके कामकाजी दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो क्षेत्रीय विकास की दिशा में सकारात्मक कदम साबित होगा। राजीव राय के स्वागत के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग और कार्यकर्ता जोश से भरे नजर आए और सभी ने सांसद के सफल कार्यकाल हेतु सफलता की कामना की।


Post a Comment