Top News

गुरादरी को ग्रामीण पर्यटक स्थल बनाये जाने के प्रस्ताव पर हर्ष

गुरादरी को ग्रामीण पर्यटक स्थल बनाये जाने के प्रस्ताव पर हर्ष

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के चकजाफ़री गांव स्थित सुप्रसिद्ध गुरादरी मठ को ग्रामीण पर्यटक स्थल के रुप मे विकसित किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष प्रकट किया है। वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम पर वृहस्पतिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बयालिस बेरुआर बिरादरी की एक आवश्यक बैठक आहूत कर इसका प्रस्ताव भेजने पर ब्लॉक व जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं बाबा घनश्याम दास की समाधि के समक्ष जयकारा लगाकर खुशी का इजहार किया गया।  साथ ही आशा व्यक्त की गई कि इस प्रस्ताव को अनुमोदन मिलने से यहां का जो जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण होगा, उससे यह स्थान ग्रामीण पर्यटन स्थल के रुप मे अपनी एक विशेष पहचान बनायेगा।

संघ के अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा कि यह मठ तीन सौ वर्षों पुराना एक सिद्ध व प्रसिद्ध मठ है। यहां पाताल गंगा सरोवर, सिद्ध सतनामी संतों की छह दिव्य समाधियाँ, हनुमानजी, शंकरजी व अन्नपूर्णा माता का मंदिर स्थित है। इस स्थान से बयालिस गांव सहित दूरदराज के लोंगो की आस्था जुड़ी है।

मठ प्रबंध समिति के सदस्य व किसान नेता नागेंद्र सिंह ने कहा कि यहां कार्तिक पूर्णिमा, चैत्र रामनवमी, गोविंद दशमी, सूर्यषष्ठी पर्व, मकर संक्रांति आदि अवसरों पर भव्य मेला एवं स्नान पर्व लगता है। इसके विकास से यहां और चार चांद लग जायेगा। मालव साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष गुरुप्रसाद सिंह ने कहा कि यदि इस प्रस्ताव का अनुमोदन हो जाएगा तो सैकड़ों वर्ष पुरानी इस पीठ का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण हो जाएगा। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्राप्त होंगी और इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में और अधिक प्रसिद्धि मिलेगी। साथ ही व्यापारियों को रोजगार मिलेगा।

इस मौके पर रामसागर सिंह, जयजय सिंह, बृजबिहारी सिंह, प्रहलाद सिंह, सूर्यभान सिंह, सतीश सिंह, सभाजीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विजयबहादुर सिंह, संतोष राय, छेदी सिंह, संदीप सिंह, दिवाकर सिंह, गुड्डू सिंह, चंदू सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुब्बा सिंह, बलबीर सिंह, अशोक सिंह, अशोक जायसवाल आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post