बेखौफ चोरों ने पांच घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात, नकदी व कीमती सामान उड़ाया
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कमालसेनपुर कोलौरा गांव में मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। किसी का चैनल खोल, किसी का ताला तोड़, किसी की जंगला तोड़ और किसी के घर छत के सहारे घर में घुसकर जेवरात, नकदी व कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। मजेदार बात यह रही कि किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई और लोग बेसुध सोते रहे। अलसुबह जानकारी होने पर सीओ व कोतवाल मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर गहन परीक्षण कराया गया।
बता दें कि मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त कमालसेनपुर कोलौरा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बेखौफ अंदाज़ में पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान छह लाख की नकदी सहित 30 लाख के सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह जागने पर हुई। सूचना पर पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाल और जनपद से फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। चोरी की इस बड़ी घटना की सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लंबे समय बाद कोतवाली क्षेत्र की इस बड़ी घटना की जहां चहुओर चर्चा है वहीं पीड़ित लोग पुलिस प्रशासन से उक्त चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
गांव की क्षत्रिय बस्ती में चोरों ने सुबोध सिंह, देवेंद्र सिंह, रामरुचि सिंह और भानु प्रताप सिंह के अलावा दलित बस्ती में संतोष कुमार के घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने चैनल, खिड़की की ग्रिल, चैनल व ताले को काटकर और सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद आलमारी, बक्सा आदि का ताला तोड़कर कीमती सामानों को चुरा ले गए। ग्रामीणों के अनुसार एक घर के बरामदे में ही बक्से को तोड़कर कीमती सामान निकाले।





Post a Comment