श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिए शमशाबाद से गुरादरी को निकली कलश यात्रा
•शमशाबाद के स्वयंभू शिव मंदिर पर होगी यज्ञ व रामकथा
•गुरादरी के पाताल गंगा सरोवर पर वरुण पूजन कर भरे गये कलश
करहां (मऊ) : करहां परिक्षेत्र के शमशाबाद गांव स्थित स्वयंभू शिव मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसके निमित्त मंगलवार को एक भव्य कलश यात्रा यज्ञ स्थल से क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा घनश्याम दास मठ गुरादरी धाम के पाताल गंगा सरोवर पहुचीं। यहां वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वरुण पूजन उपरांत जल लेकर 251 कन्याओं व महिलाओं द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर कलश स्थापित किये गये।
पीले व लाल वस्त्र धारण की हुई माताएं-बहने गाजे-बाजे, ध्वज-पताके, घरी-घंट, डीजे सहित जयघोष करती व मंगल गीत गाती हुई मठ पर पहुंची। कथावाचक जगदीशाचार्य महाराज के निर्देशन में यज्ञाचार्य स्वामी जगद्गुरु जनार्दनाचार्य महाराज ने वैदिक ब्राह्मण आचार्य विद्यासागर तिवारी, हरिओम मिश्रा, आशुतोष तिवारी, जितेंद्र पांडेय, आशीष आदि के साथ मिलकर मठ गुरादरी के पवित्र गंगा सरोवर के तट पर सभी कन्याओं का वरुण पूजन करवाकर जल भरवाया। सभी लोग बाबा घनश्याम साहब के जयकारे सहित समाधि का दर्शन-पूजन व सरोवर की परिक्रमा करते हुये यज्ञ स्थल को रवाना हुये।
प्रयागराज से पधारे संत जनार्दनाचार्य महाराज ने बताया कि यह पूरा धार्मिक कार्यक्रम ग्राम-क्षेत्र वासियों के सहयोग व जगदीशाचार्य महाराज के नेतृत्व में सम्पन्न होगा। नित्य सुबह से शाम तक कई सत्रों में सुप्रभातम, योग, वैदिक संध्या, मंडप पूजन, 11 यजमानों के द्वारा देव आवाहन, पार्थिव शिव लिंग का पूजन-अर्चन व रुद्राभिषेक सहित समिधा निवेदित की जायेगी। रात में 07:30 से 10 बजे तक रामकथा सुनाई जाएगी। पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण 06 अगस्त व भंडारा 07 अगस्त को किया जाएगा।
कलश यात्रा में ऋषभ तोमर, हेमा सिंह, इंद्रदेव सिंह, दिनेश सरोज, रामनरायन गुप्ता, कालिंदी देवी, खुशबू कुमारी, डब्बू सिंह, सिंधू शर्मा, मिठाई लाल शर्मा, हरिवंश सरोज, सुनैना विश्वकर्मा, अजय सिंह, ज्ञानती सरोज, पप्पू कश्यप, सुक्खू सरोज, दयाशंकर सिंह, रामकृत, बाबूलाल सहित सैकड़ों नर-नारी उपस्थित रहे।



Post a Comment