Top News

साइबर थाना टीम द्वारा पीड़ित को वापस कराया 10 हजार रुपये

साइबर थाना टीम द्वारा पीड़ित को वापस कराया 10 हजार रुपये

करहां (मऊ) : रानीपुर थाने की साइबर व पुलिस टीम ने शनिवार को साइबर फ्राड हुए 10 हजार रुपये पीड़ित रंजीत दुबे पुत्र स्व. जनार्दन दुबे निवासी काझा थाना रानीपुर मऊ के अकाउन्ट में वापस कराया गया।

उक्त प्रकरण में आवेदक रंजीत दुबे ने अनजान लिंक पर क्लिक कर मोबाइल हैक कर आवेदक के खाते से धनराशि निकाल लिया। आवेदक की मोबाइल पर एसएमएस आने पर इसकी जानकारी होने पर आवेदक ने पुलिस कम्पलेन किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर आवेदक के खाते में 10,000/- रुपये वापस कराये, जिसमें अन्य जांच पड़ताल जारी है। आगे विधिक कार्यवाही की जायेगी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post