भजन-कीर्तन व भंडारे सहित मनाई गई बालकृष्ण भगवान की बरही
करहां (मऊ) : स्थानीय बाजार के शिव मंदिर पर बुधवार श्रीकृष्ण भगवान की बरही भक्तिपूर्ण वातावरण में भजन-कीर्तन व भंडारे सहित मनाई गई। समिति के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव ने कृष्ण कन्हैया के मनोहारी विग्रह के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भंडारे में देर रात तक सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
वैदिक ब्राह्मण अनिरुद्ध पांडेय, कुंदन तिवारी, नीरज पांडेय के वैदिक मंत्रों के मध्य बालकृष्ण भगवान की साज-सज्जा, श्रृंगार-आरती, पूजन-अर्चन व भजन-कीर्तन किया गया। पुजारी सुरेशचंद वर्मा, पंडित रुपेश पांडेय, श्रीकांत चौरसिया, मुन्ना सिंह, पिंटू शर्मा, अनिल पटवा, अभिषेक यादव, राहुल मद्धेशिया, अवधेश यादव, भूपेंद्र पांडेय, अजीत चौरासिया, अनिल भारद्वाज, चंदन सिंह, अनिल चौराज़ीय आदि ने भजन-कीर्तन व भंडारे के संचालन में सहयोग किया।



Post a Comment