मऊ के अभिषेक ने जीता किक बाक्सिंग का स्टेट चैंपियनशिप
◆मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के नूरपुर नगरीपार निवासी हैं अभिषेक यादव
◆आगरा के खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल
करहां (मऊ) : लखनऊ में आयोजित चौथे उत्तर प्रदेश राज्य किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025-26 में जिले के खिलाड़ी ने परचम लहराया है। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत नूरपुर नगरीपार निवासी खिलाड़ी अभिषेक यादव पुत्र बिरेंद्र यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आगरा के खिलाड़ी को परास्त कर गोल्ड मेडल जीतकर जिले और गांव का नाम रोशन किया।
बता दें कि अभिषेक यादव ने रविवार देर शाम तक चले रोमांचल फाइनल मुकाबले में आगरा के खिलाड़ी को तीन राउंड के मैच में 2-1 के अन्तराल जे हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उनकी जीत से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर उनकी सफलता का जश्न मनाया।
गांव व आसपास के युवाओं ने कहा कि अभिषेक की जीत से उन्हें भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की निवर्तमान भजपा प्रत्याशी पूनम सरोज, ब्लाक प्रमुख रानु सिंह, स्नातक एमएलसी प्रतिनिधि राघवेंद्र सिसोदिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामप्रकाश यादव, अशीत पाठक, पंकज पासवान, महाप्रधान रामदरश यादव, अम्मान अहमद आदि ने इस उपलब्धि के लिए अभिषेक को शाबासी देते हुए बधाई दी है।



Post a Comment