चोरी की मोबाइल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेंजा कोर्ट
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात तमसा नदी के बंधे के पास से चोरी की मोबाइल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार विधिक कार्यवाही करते हुए उसे कोर्ट के लिए चालान कर दिया गया।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामघाट बंधा के रास्ते चोरी की मोबाईल लेकर कहीं बेचने के फिराक में है, जो भातकोल की तरफ से आ रहा है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर विश्वास करके पुलिस ने मुखबीर खास को साथ लेकर विजय चौक से रामघाट बंधा स्थित शिव मंदिर के आगे उसके आने का इंतजार करने लगे। थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति भातकोल की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया तो मुखबीर खास ने उस व्यक्ति के तरफ इशारा करके हट बढ़ गया कि आता हुआ व्यक्ति वही है।
पुलिस वालों को अचानक सामने देख वह पीछे मुड़कर भागना चाहा तो पुलिस ने उस व्यक्ति को मौके पर ही रोककर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम भीमराज उर्फ प्रिंस पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद उम्र 19 वर्ष ग्राम बिचपुरा भोपुरा थाना घोसी बताया। जमा तलासी के दौरान उसके पास से चोरी की सैमसंग व विवो कंपनी दो मोबाईल बरामद हुई।

Post a Comment