लघु शाखा लूटकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
◆तीन अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल
◆02 अदद तमन्चा, 03 अदद खोखा, 02 अदद जिन्दा कारतूस, लूट का 17150 रुपये व दो मोटरसाइकिल बरामद
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस को मंगलवार अलसुबह उस समय एक अहम सफलता हाथ लगी, जब 23 सितंबर को चकजाफ़री स्थित यूनियन बैंक की अति लघु शाखा में दिनदहाड़े 49 हजार की लूट के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुठभेड़ में एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि एक बाल अपचारी सहित तीन अन्य भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
दिनाँक 23.09.2025 को समय लगभग 12.00 बजे दिन में आवदेक राकेश कुमार अति लघुशाखा पर मौजूद था कि काले रंग की गाडी से तीन नाम पता अज्ञात व्यक्ति द्वारा 49000 रूपये यूनियन बैंक का अति लघुशाखा चकजाफरी गेट के पास से छीन कर भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना मुहम्मदाबाद गोहना में केस दर्ज कराया गया है। इसमें गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी थी। उक्त टीम के द्वारा दिनांक 29.09.2025 को उक्त मुकदमे से सम्बन्धित एक बाल अपचारी को दिनांक 29.09.2025 समय करीब 8.10 बजे बाल कल्याण अधिकारी के संरक्षण में लिया गया। जिसके पास 2150 रूपये बरामद हुए। पैसों के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि अति लघु शाखा मे लूट से प्राप्त रूपयो मे से मुझे 5000 रूपये हिस्से मे मिला था। जिसमें से 2150 रूपये शेष बचा था और बाकी रूपये खर्च कर दिया हो गया था। एक अदद आसमानी रंग का रियलमी मोबाइल तथा लूट में प्रयुक्त एक अदद बाइक राइडर UP70HH 8305 बरामद हुआ। जिसको अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे ई चालान एप से सीजकर थाना परिसर मे सन्तरी प्रहरी की निगरानी मे खड़ा कराया गया।
बाल कल्याण अधिकारी के संरक्षण में लिये गये बाल अपचारी से उक्त घटना के सम्बन्ध में पूछ ताछ किया गया तो बताया कि दिनाँक 23.09.2025 को मै अपने अन्य 04 साथियो के साथ मिलकर ग्राम चकजाफरी गेट के सामने स्थित यूनियन बैंक की अतिलघु शाखा मे मेरी मोटरसाईकिल राईडर UP70HH 8305 से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके कारण मै आप लोगो को देखकर पकड़े जाने की डर से भाग रहा था कि पकड़ा गया। इज़ घटना मे संलिप्त अन्य चारो साथियो का नाम व पता पूछा गया तो उनका नाम क्रमशः राजन यादव पुत्र स्व. छतरू यादव निवासी कोटवा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ, आदर्श सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी नखतपुर थाना मरदह गाजीपुर, सर्वेश यादव पुत्र स्व. सुरेश यादव निवासी पिपरीडीह थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ व नवनीत सिंह उर्फ अर्पित पुत्र कमलेश सिंह निवासी बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ बताया।
बाल अपचारी से घटना के बारे मे बाल कल्याण अधिकारी के द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि मै और राजन यादव पुत्र स्व. छतरू यादव निवासी कोटवा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल से घूमकर रेकी किये थे तथा उसके बाद सर्वेश यादव, नवनीत सिंह उर्फ अर्पित, आदर्श सिंह के साथ चकजाफरी गेट के सामने युनियन बैंक अतिलघु शाखा मे घटना को अंजाम दिये।
इस घटना में प्रकाश में आई लूट के अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु गठित की गयी टीम द्वारा तलाश व सुरागरसी पतारसी करते हुए हम लोग क्षेत्र मे बढ रही आपराधिक घटनाओ व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के बारे मे बात चीत कर रहे थे कि मामूरा मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि लग्गूपुर की तरफ से 02 मोटरसाइकिल से 04 व्यक्ति सवार होकर सौसरवां भैसंहा होते हुए भुजही की तरफ से जाने वाले हैं। ये लोग वही व्यक्ति है जिन्होने चकजाफरी में लूट की घटना को अन्जाम दिये थे और इनके पास अवैध असलहा भी है। मुखबीर के इस सूचना पर तत्काल पुलिस वाले अपने अपने साधनों से मय मुखबिर के बताये हुए आने वाले रास्ते पर पहुंचे और लुक छिपकर बैठ गये कि कुछ देर बाद समय करीब 3.06 बजे भोर में 02 मोटरसाइकिलें आती दिखाई दी। पुलिस वालो ने उनको रोकने का इशारा किये कि उक्त मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये कि घबराहट में एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फिसलकर गिर गये।
गिरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस वालो पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे जिसमें प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक सुरजीत सिंह बाल-बाल बचे। गठित पुलिस टीम द्वारा सिखलाई गयी तरीको से आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायर किया गया जिससे अभियुक्त गण की तरफ से कराहने की आवाज आयी तब देखा गया तो एक बदमाश गिरा पड़ा हुआ था, जिसके पैर से रक्त स्राव हो रहा था। तब तक पुलिस टीम द्वारा उन बदमाशो को चारो तरफ से घेर-घार कर हिकमत अमली से बदमाशो को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि अब किसी ने गोली चलाई तो यही ढेर कर दिये जावोगे।
अपने को घिरते हुए देखकर तीनो बदमाशो ने अपने हाथ ऊपर खड़ा कर लिये जिससे बारी बारी से नाम पता पूछा गया तो जिसके पैर में गोली लगी थी उसने अपना नाम राजन यादव पुत्र स्व. छतरू यादव निवासी कोटवा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 22 वर्ष बताया। दूसरे नें अपना नाम नवनीत सिंह उर्फ अर्पित पुत्र कमलेश सिंह निवासी बढ़ुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 25 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम सर्वेश यादव पुत्र स्व. सुरेश यादव निवासी पिपरी मडैया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 21 और चौथे ने अपना नाम आदर्श सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी नखतपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया।
इन अभियुक्त गण के पास से दो अदद 315 बोर अवैध तमंचा, तीन अदद फायर शुदा खोखा कारतूस 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्पेलेन्डर जिसका नं0 क्रमशः UP55B2526 व UP 67A 9722 व तीन अदद मोबाईल बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। मौके पर घायल अभियुक्त को जरिये थाना के सेकेण्ड मोबाईल UP54G 0252 से उप निरीक्षक अनिल सिंह मय हमराह के दवा ईलाज हेतु सीएचसी मुहम्मदाबाद गोहना भेजवाया गया। फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। फारेंसिक के माध्यम से महत्वपूर्ण चीजें कब्जा पुलिस लिया गया।



Post a Comment