Top News

लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर बच्चों ने सीखी एकता और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा

लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर बच्चों ने सीखी एकता और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मालव में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ। प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह ने सरदार पटेल के स्वतंत्रता आंदोलन, रियासतों के एकीकरण और राष्ट्रीय एकता में उनके असाधारण योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से सरदार पटेल के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसे देखकर विद्यार्थियों ने उनके संघर्ष और समर्पण के भाव को समझा। साथ ही निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पटेल जी के जीवन व विचारों पर अपने विचार व्यक्त किए।

अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह, सहायक अध्यापक रामकेर राम, उमेश भारती, रामकिशोर राम, मनोज कुशवाहा, विजेंद्र प्रसाद, छट्ठू प्रसाद गुप्ता, स्वतंत्र कुमार सिंह, सुलमति चौहान, आरती सिंह समेत अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post