Top News

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा से मिले अवधेश सिंह, सुल्तानीपुर श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार की रखी मांग

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा से मिले अवधेश सिंह, सुल्तानीपुर श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार की रखी मांग

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव स्थित ऐतिहासिक श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार की पहल अब तेज हो गई है। शुक्रवार की शाम गांव निवासी व चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से गायघाट मऊ महादेव मंदिर पर मुलाकात कर मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की मांग रखी।

अवधेश सिंह ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है, लेकिन वर्षों पुराना होने के कारण इसकी छत जर्जर हो चुकी है और बरसात में पानी टपकने से मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम-जानकी की प्रतिमाओं को नुकसान का खतरा बना रहता है। उन्होंने मंत्री को इस बाबत ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल जीर्णोद्धार कार्य कराने का अनुरोध किया।

मंत्री ए.के. शर्मा ने आश्वासन दिया कि मंदिर के पुनर्निर्माण व सुंदरीकरण के लिए आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे। इस दौरान मुकेश चौधरी, रामसकल चौहान, सुनील बरनवाल, गोपालजी, टिल्लू चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post