छठ पर्व पर देवलास सूर्य मंदिर के कुंड में डूबकर युवक की मौत
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के देवलास स्थित सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर के पास स्थित कुंड में आस्था के महापर्व छठ के दौरान सोमवार की देर शाम स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान चकबरबोझी के महरुपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रामकरण उर्फ मुन्ना चौहान के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूर्य मंदिर परिसर के पास बने पोखरे में सोमवार को आसपास के दर्जनों गांवों से आई सैकड़ों व्रती महिलाएं पूजा-अर्चना कर रही थीं। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा साउंड सिस्टम के माध्यम से लगातार यह घोषणा की जा रही थी कि पोखरे में स्नान कर रहे लोग बाहर निकल आएं। सभी श्रद्धालु बाहर आ चुके थे कि इसी दौरान अचानक रामकरन किसी तरह से पोखरे में उतर गया और डूब गया। जब तक लोग समझ पाते, वह गहरे पानी में समा गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। स्थानीय लोगों ने पोखरे पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment