Top News

छठ पर्व पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, वितरित की गई साड़ी व चाय



छठ पर्व पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, वितरित की गई साड़ी व चाय


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना बलोक क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं गाँवों के जलाशयों, नदियों एवं नहरों के किनारे सोमवार की शाम लोक आस्था के महान छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर मातृशक्तियों की सुविधा के के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थीं। भदीड़ में जहां समाजसेवी स्वदेश सिंह ने 240 साड़ियों का वितरण किया, वहीं गुरादरी व शमशाबाद कुटी पर समाजसेवी विक्की वर्मा व अखण्ड प्रताप सिंह ने निःशुल्क चाय-पानी व सेवा का शिविर लगाया।


मुहम्मदाबाद गोहना तमसा तट, चिरैयाकोट व करहाँ परिक्षेत्र की व्रती महिलाओं ने शाम ढलने से पहले ही जल में खड़े होकर भगवान भाष्कर के अस्ताचल होने की प्रार्थना की। मुहम्मदाबाद कस्बे के लोंगो ने जहां तमसा तट पर छठ उत्सव मनाया। यहाँ चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, भाजपा नेता लालजी वर्मा, छोटू प्रसाद, अंजनी गुप्ता, रामघाट व रघुवीर घाट के पदाधिकारियों तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों संग व्यवस्था में लगे रहे।


वहीं, गुरादरी, देवलास, देवरिया खुर्द, सियाबस्ती, शमशाबाद, बरबोझी, याकूबपुर, भदीड़, कमालपुर पहाड़पुर, भांटीकला, दपेहड़ी गांव के लोंगों परंपरागत सरोवरों पर आस्था पूर्वक छठ का पूजन किया।


इस दौरान भदीड़ गाँव निवासी व जिम्स संस्थान ग्रेटर नोएडा की सीईओ समाजसेवी स्वदेश कुमार सिंह रौशन ने अपने गांव के विभिन्न घाटों पर सहयोगियों राघवेंद्र सिंह सिसोदिया, अमरजीत कन्नौजिया, अभिषेक सिंह टिंकू, आशुतोष सिंह, मुन्ना यादव, अंजनी सिंह, रंचक राजभर, सीताराम, विद्यावती देवी, सुनीता देवी आदि के साथ मिलकर कुल 240 साड़ियों का वितरण किया।


राष्ट्रीय जनता इंटर कालेज भदीड़ के सामने वाले पोखरे पर 103, भदीड़ ताल वाले जलाशय पर 33, सोनौरा टेनुआ कुटी वाले जलाशय पर 80, सोनोरा पुरानी पोखरी पर 11 व शिव मंदिर जलाशय पर 13 साड़ियों का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  गुरादरी मठ पर विक्की वर्मा, अनिल भारद्वाज, गोविंद वर्मा, राहुल मौर्य, आनंद मद्धेशिया, पंकज गुप्ता, राज मद्धेशिया आदि समाजसेवी व्यवसायियों ने सैकड़ों व्रती महिलाओं के साथ आए सहयोगियों व श्रद्धालुओं को चाय पिलाई।



Post a Comment

Previous Post Next Post