मंत्री ए.के. शर्मा से श्रीराम जानकी मंदिर सुल्तानीपुर के जीर्णोद्धार की उठाई मांग
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के सुल्तानीपुर गांव निवासी व चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से मिलकर अपने गांव के ठाकुरजी श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की है। मंत्रीजी ने जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का आश्वासन दिया है।
अवधेश सिंह ने बताया कि हमारे सुल्तानीपुर गांव का उक्त मंदिर काफी पुराना हो गया है, जिससे पूरे गांव की आस्था जुड़ी हुई है। इसका छत बरसात में टपकने लगता है जिससे उसमें विराजमान प्रतिमाएं खराब हो सकती हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम जनपद मुख्यालय के गायघाट स्थित मऊ महादेव स्थल पर ए.के. शर्मा से मिलकर इस बाबत प्रार्थना पत्र सौंपा। बताया कि उन्होंने चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों के कल्याण हेतु भी विभिन्न मुद्दों पर मंत्रीजी का ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर मुकेश चौधरी, रामसकल चौहान, सुनील बरनवाल, गोपाल कुमार, टिल्लू चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment