स्वरोजगार को मिला बढ़ावा, दो ग्राम प्रधान हुए सम्मानित
करहां (मऊ) : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और स्थानीय कारीगरों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु माटी कला बोर्ड, खादी ग्रामोद्योग तथा विभिन्न विभागों की ओर से ह्वाइट पैलेस मऊ में एक विशेष वितरण एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुम्हारों को बिजलीचालित चाक सहित कई प्रकार की सामग्री प्रदान की गई, जिससे कारीगरों और ग्रामीण युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर खुल सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने स्वरोजगार संवर्द्धन में उल्लेखनीय पहल के लिए तुलसीपुर कुड़वा के ग्राम प्रधान अखिलेश यादव और करहां की ग्राम प्रधान पूनम जायसवाल को सम्मानित किया। दोनों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मान प्रेषित किया गया। अधिकारियों ने कारीगरों से सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने और ग्रामीण उत्पादों को व्यापक बाजार तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी धनपाल सिंह सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।


Post a Comment