दिव्यांग शविर में उद्योग व्यापार मंडल ने कराया जलपान, सुविधाओं के लिए स्टेशन मास्टर को सौंपा गया ज्ञापन
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन परिसर में दिव्यांगों के लिए आयोजित्त विशेष शविर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुहम्मदाबाद गोहना की ओर से सेवा एवं सहयोग की सार्थक पहल देखने को मिली। मंडल के पदाधिकारियों ने कैंप में पहुंचकर दिव्यांगजनों को जलपान कराया और उनकी जरूरतों व समस्याओं को नज़दीक से जाना।
इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त, युवा जिला उपाध्यक्ष अनमोल साहू, ग्राम प्रधान क्यामपुर मंजन सिंह, हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक सूरज कुमार गुप्त समेत कई पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंडल प्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों की सुविधा बढ़ाने और रेलवे स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्थाओं के सुधार हेतु रेलवे स्टेशन मास्टर सूर्यनाथ जी को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, रैम्प, साफ-सफाई, पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराने की मांग की गई।
पदाधिकारियों ने बताया कि उद्योग व्यापार मंडल समाजहित व जनसुविधा से जुड़ी गतिविधियों में आगे भी इसी प्रकार सहयोग करता रहेगा। दिव्यांग कैंप में व्यापार मंडल की ओर से किए गए इस सहयोग की उपस्थित लोगों ने सराहना की।



Post a Comment