Top News

राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चिरैयाकोट की छात्रा अंशिका का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन से खुशी

राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चिरैयाकोट की छात्रा अंशिका का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन से खुशी

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करमी गांव की होनहार कबड्डी खिलाड़ी अंशिका सिंह ने अपने दमदार खेल से एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा को मंज़िल तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चिरैयाकोट की कक्षा 11 की यह छात्रा जब नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई तो विद्यालय से लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की उजली लहर दौड़ गई। लोग इस उभरती खिलाड़ी को दुआओं और बधाइयों से नवाज़ते नहीं थक रहे। शारीरिक शिक्षा शिक्षक शिवकुमार भारती के अनुसार, अंशिका का चयन अंडर-17 बालिका वर्ग के लिए हुआ है। अयोध्या में 5 से 7 अक्टूबर तक चली प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और मंगलवार को जैसे ही राष्ट्रीय टीम की सूची आई, विद्यालय में मानो उत्सव का माहौल छा गया।

अंशिका सिंह, पुत्री शमशेर सिंह, अब 24 से 28 दिसंबर तक महाराष्ट्र के कोकमधाम स्टेडियम में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी और उससे पहले अयोध्या में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अपने कौशल को और निखारेगी। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिंह व शिक्षक शिवकुमार भारती सहित पूरे विद्यालय परिवार ने फूल-माला और मिठाई के साथ उसका उत्साहवर्धन किया तथा उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं। इस अवसर पर अमित ढाका, मनोज सिंह, मुन्ना राम, धीरेंद्र प्रसाद, अभिलाषा सिंह, हृदय नारायण पांडेय, केदार वर्मा, सविता, अजीत मौर्य, आरती, सूर्यांशु सिंह, पूजा, मुहम्मद कैफ, बृजेश यादव सहित अनेक शिक्षकों व खिलाड़ियों ने अंशिका को ढेरों शुभकामनाएँ दीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post