Top News

हिंदू सम्मेलन में जाति-वर्ग व आर्थिक भेदभाव समाप्त करने का किया गया आह्वान

हिंदू सम्मेलन में जाति-वर्ग व आर्थिक भेदभाव समाप्त करने का किया गया आह्वान

विराट हिंदू सम्मेलन में एकजुटता व सामाजिक समरसता पर दिया गया बल

रामनगर खालिसा स्थित बीएसआरके इंटर कॉलेज में हुई भव्य सभा

करहां, मऊ। संगठित हिंदू और समर्थ भारत की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में सोमवार को बीएसआरके इंटर कॉलेज, रामनगर मोड़ खालिसा में एक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित रहने, आपसी प्रेम बढ़ाने तथा सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरुकता भी फैलाई गई।

सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय पर्यावरण संयोजक गोपाल आर्या, प्रख्यात कथावाचक पंडित हरिओम शरण महाराज तथा समाजसेविका सुनीता सिंह ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव मंदिर वलीदपुर के पुजारी शिवजोर राम साधुजी ने की, जबकि संचालन खंड के बौद्धिक प्रमुख सुधाकर राय ने किया। विद्यालय प्रबंधक प्रवीण राय ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्य अतिथि गोपाल आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज को आज संगठित होने की सबसे अधिक आवश्यकता है। जाति, वर्ग और आर्थिक भेदभाव को छोड़कर एकजुट होकर ही भारत को पुनः विश्व गुरु के पथ पर ले जाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि पंडित हरिओम शरण महाराज ने माता शबरी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि भगवान ने कभी भेदभाव नहीं किया, इसलिए समाज को भी समरसता की राह अपनानी चाहिए। वहीं सुनीता सिंह ने नारी सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि जहां स्त्री का सम्मान होता है, वहां संस्कार और ईश्वर दोनों का वास होता है।

कार्यक्रम में खंड संघ चालक जनार्दन राय एडवोकेट, संतोष सिंह पटेल, खंड कार्यवाह धर्मेंद्र सिंह, सह जिला संपर्क प्रमुख आशीष राय, सह जिला सेवा प्रमुख तेजनाथ मौर्य, सह जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद, प्रधानाचार्य रजनीश कुमार राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post