Top News

हजारों चाहने वालों के बीच हज़रत मौलाना शमीम अहमद क़ासमी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

हजारों चाहने वालों के बीच हज़रत मौलाना शमीम अहमद क़ासमी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

करहां (मऊ) : मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र की महान धार्मिक हस्ती, हज़रत मौलाना शमीम अहमद क़ासमी साहब का शनिवार को दुःखद इंतक़ाल हो गया। यह समाचार समस्त जनपदवासियों के लिए दुख लेकर आई। रविवार को उनके पैतृक गाँव ग़ालिबपुर में पूर्वाह्न 11 बजे हजारों चाहने वालों व अकीदतमंदों की मौजूदगी में उनकी जनाजे की नमाज़ अदा की गई। बेहद रंज-ओ-गम के माहौल में श्रद्धापूर्वक उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

गौरतलब हो कि हज़रत मौलाना शमीम अहमद कासमी साहब उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की एक ऐसी प्रतिष्ठित शख्सियत थे, जिनके चले जाने से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। आपने अपने जीवन के कीमती 40 वर्ष दीन की खिदमत और लोगों को दीनी तालीम देने में समर्पित कर दिया। आपका जीवन सादगी, त्याग, संयम और इल्म की रौशनी से ओत-प्रोत रहा।

बता दें कि आपका जाना सिर्फ एक व्यक्ति की जुदाई नहीं, बल्कि एक पूरे दौर का ख़ामोश हो जाना है। आपकी दीनी और सामाजिक खिदमात को हमेशा याद रखा जाएगा। अल्लाह तआला मरहूम को जन्नत-उल-फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए और तमाम अहले ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फरमाए, आमीन।।👏💐

Post a Comment

Previous Post Next Post