श्रीराम लीला समिति के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षक की पुण्यतिथि पर किया विद्यार्थियों का सम्मान

श्रीराम लीला समिति के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षक की पुण्यतिथि पर किया विद्यार्थियों का सम्मान



करहाँ, (मऊ) : विलक्षण प्रतिभा के धनी, प्राथमिक विद्यालय के पूर्व शिक्षक, श्रीराम लीला सेवा समिति काझा पश्चिम पोखरा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश सिंह के पुण्यतिथि पर श्रीराम लीला सेवा समिति द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ व दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बालक-बालिका इंटर कालेज काझा के पूर्व प्रबंधक हरिहर सिंह ने किया व मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह रहें। इस दौरान श्रीराम लीला सेवा समिति के वर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया की आज समिति के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व शिक्षक व मेरे छोटे भाई स्वर्गीय राजेश सिंह की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर श्रीरामवलीला सेवा समिति द्वारा हर वर्ष सुंदरकाण्ड पाठ व दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। स्वर्गीय राजेश सिंह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भी थे, इसलिए इस वर्ष उनकी स्मृति में क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को श्रीराम लीला सेवा समिति द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।

समिति के प्रबंधक रमेश सिंह ने बताया की समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश सिंह के ही नेतृत्व में इस मंच का भी निर्माण हुआ था। मंच के निर्माण में अनेक व्यवधान आये पर उन्होंने कर्मनिष्ठता व एकाग्रता से अंततः इस गांव को इस रामलीला मंच के रूप में वह धरोहर प्रदान किया जिससे हमारे गांव काझा के इतिहास में उनका नाम स्वर्णाक्षरों अंकित हो गया।

इस मौके पर ब्रह्मानन्द सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, लालता प्रसाद सिंह, आनंद सिंह रैकवार, कृष्णचंद दूबे, राजेश राजभर, अखिलेश गिरी आदि लोग उपस्थित रहे। सबने मिलकर श्रीराम लीला समिति के पूर्व अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post