सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मार्ग पर रानीपुर थानांतर्गत घुटमा गेट के पास रविवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। मृतक के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
रानीपुर थाने के दपेहड़ी ग्रामनिवासी एहसान अहमद रविवार शाम पत्नी के साथ साइकिल से करहां बाजार गए थे। पत्नी घुटमा गेट के पास एक दुकान पर कुछ काम करा रही थी। एहसान घरेलू सामान लेकर साइकिल से सड़क पार कर पत्नी की तरफ जाते समय चिरैयाकोट की तरफ से आ रहे बाइक सवार की चपेट में आ गये। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय बाजार के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार सुबह एहसान अहमद उर्फ मालजी पुत्र स्वर्गीय दिलदार उम्र 51 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल चिरैयाकोट थाना के नेवादा गांव निवासी रोशन कुमार उम्र 28 को सोमवार सुबह जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
एहसान अहमद उर्फ मालजी के मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। पत्नी सितारा खातून, पुत्रगण आफताब अहमद उर्फ राजा, फैसल अहमद, आवेश अहमद, हाशिम अहमद, नाज़िम अहमद का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है जबकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
Post a Comment