जनपदीय शिक्षक योग पुरस्कार के विजेता बने रामनिवास व सुमन
मऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित जनपदीय शिक्षक योग प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट प्राचार्य डा. ओ. पी. राय ने किया। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि जनपद का नाम राज्य स्तर पर रोशन करते हुए विद्यालय के बच्चों को योग से जोड़ें। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राज्य योग पुरस्कार विजेता शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना स्थित सौसरवां प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य तथा शिक्षा क्षेत्र परदहा स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती रैनी की प्रधानाध्यापिका सुमन राय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 2023-24 में जाने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है।
ज्ञातव्य हो कि विगत पांच वर्षों से दोनों शिक्षक मऊ जनपद का परचम लहरा रहे हैं। दोनों विजेताओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर वरिष्ठ डायट प्रवक्ता व प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. संदीप राय ने सम्मानित किया। रामनिवास मौर्य को अब तक दक्षता पुरस्कार, रोटरी व्यवसायिक अवार्ड, वेस्ट सिटिजन्स आफ इंडिया अवार्ड, नेशनल एजुकेशनल एचीवमेंट अवार्ड, इण्डो नेपाल शिरोमणि अवार्ड, राज्य योग प्रतियोगिता आदि अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
प्रतियोगिता में चन्द्रशेखर मौर्य, मंजू चौरसिया, प्रवीण गुप्ता, सुनील मौर्य, राजेश यादव, पीयूष तिवारी, उपेन्द्र तिवारी, सावित्री, आदि ने भाग लिया। जज के रूप में डिस्ट्रिक्ट योगा स्पोर्ट एसोसिएशन मऊ के सचिव राजन वैदिक, कन्हैया बरनवाल, शालिनी पांडेय तथा पद्मा राय ने अपनी कुशल भूमिका निभाई। संचालन जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र कुमार सिंह व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।
Post a Comment