Top News

गुरादरी मठ पर 4.6 फिट की लौकी चढ़ा गया अंजान भक्त

गुरादरी मठ पर 4.6 फिट की लौकी चढ़ा गया अंजान भक्त



करहाँ, मऊ। करहां के पास स्थित सुप्रसिद्ध वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम पर रविवार को एक अंजान भक्त ने 4.6 फिट की लौकी दान दिया है। दान में मिली लौकी को कौतूहल बस देखने वालों की भीड़ लग गयी। इतनी बड़ी लौकी को उग़ाने वाले किसान को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग उस किसान की प्रसंशा कर रहे हैं।

परंपरा अनुसार इस मठ से जुड़े हुए करहां परिक्षेत्र के अनेक गांवों के लोग अपनी पहली फसल का दान श्रद्धा अनुसार मठ पर करते हैं और मठ का भभूत प्रसाद ले जाकर खेत, फसल और भंडारगृह में छिड़कते हैं। ऐसी मान्यता है की बाबा घनश्याम साहब की कृपा से उनका भंडार अक्षय बना रहता है। इसी प्रकार किसी आयोजन में भी लोग सुबह अन्नदान करके प्रसाद और यहां के पवित्र गंगा सरोवर का जल ले जाकर भोजन भंडारे में छिड़कते हैं और ऐसा विश्वास करते हैं की मठ के आशीर्वाद से उनका आयोजन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

इसी क्रम में रविवार शाम को क्षेत्र के किसी श्रद्धालु गुप्तदानी अपनी फसल से 4.6 फिट की लौकी अन्नपूर्णा भंडार में चढ़ा गया। मठ पर मौजूद पूर्व सैनिक और मठ पर प्रायः सेवा में रहने वाले नागेंद्र सिंह ने जब इस तरह की बड़ी और अनोखी लौकी को देखा तो अन्य लोगों को बताया। सूचना मिलते ही अनेक लोग कौतूहलवश इतनी लंबी लौकी को देखने के लिए मठ पर पहुंचे। जिस किसान ने भी यह लौकी चढ़ाई है, उसके खेत, पुरुषार्थ और परिश्रम की सभी लोग चर्चा कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post