लोंगो के हृदय पर साम्राज्य था पिताजी का: क्रान्ति
करहाँ, मऊ। हमारे पूज्य पिताजी स्वर्गीय मणीन्द्रनाथ सिंह एक मेधावी छात्र, उदार हृदय, कुशल प्रशासक, प्रतिष्ठित प्रधानाचार्य एवं भावुक स्वभाव के व्यक्तित्व थे। वह परिवार, समाज और विद्यालय के लोंगो के हृदय पर राज्य करते थे।
युवावस्था में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दो विषयों में परास्नातक एवं शिक्षा स्नातक की डिग्री लेने के बाद अपना पूरा जीवन कुँवर सिंह विद्यालय सुहवल में एक प्रतिष्ठित प्रधानाचार्य की सेवा के रूप में बिता दिया।
पिताजी हम सभी के प्रेरणाश्रोत एवं गुरु भी थे। कभी सिद्धांतो से समझौता नहीं करने वाले एक धर्मनिष्ठ स्वभाव के धनी थे। हमेशा सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर योगदान देते थे। पितृपक्ष में समस्त काकन परिवार एवं विद्यालय परिवार की तरफ से भावपूर्ण नमन एवं सादर श्रद्धासुमन। आपका आशीर्वाद सब पर बना रहे।
कृतज्ञ पुत्र-शिष्य क्रान्ति कुमार सिंह टिंकू, सुल्तानीपुर-मऊ
Post a Comment