शिक्षक, चिकित्सक, फौजी एवं नवदुर्गा बनी बेसिक की बेटियां, योगमुद्रा एवं प्रभातफेरी से जगाया अलख
करहाँ, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। मिशन शक्ति कार्यक्रम फेस 4 के तहत विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें प्राथमिक विद्यालय सौसरवाँ एवं कंपोजिट विद्यालय माहपुर में विशेष कार्यक्रम देखने को मिले। यहां प्रभात फेरी एवं योग मुद्रा से महिलाओं को जागरूक किया गया तथा बेसिक की बेटियों ने डॉक्टर, मास्टर, फौजी एवं नवदुर्गा का रूप धारण कर मातृशक्तियों में प्रेरणा भरी एवं उनके अंदर विभिन्न संचारी रोगों, शिक्षा के महत्व एवं फिट रहने का संदेश दिया।
शनिवार को सौसरवाँ प्राथमिक विद्यालय के राष्ट्रपति एवं योग पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व वर्तमान प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य एवं प्रबंध समिति के मिले-जुले कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। उसके तहत गांव की महिलाओं ने आगे आकर बच्चों के जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया एवं मिलजुल कर मातृशक्ति का नारा बुलंद किया। बच्चों ने विद्यालय में आयोजित मीना मंच, बाल संवाद एवं विभिन्न योग मुद्राओं के द्वारा लोगों को स्तब्ध कर दिया।
माहपुर कंपोजिट विद्यालय के ऊर्जावान शिक्षक राजीव मौर्य के निर्देशन में छात्राओं ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर विभिन्न देवियों एवं फौजी का रूप धारण किया। साथ ही मातृशक्ति का प्रदर्शन करते हुए अपने निर्धारित सपनों के अनुसार बेसिक की छात्रा अर्शिया ने चिकित्सक एवं छात्रा दीक्षा ने शिक्षक का रूप धारण कर मलीन बस्तियों का दौरा किया। उन दोनों ने मलीन बस्ती की महिलाओं एवं बालिकाओं को बरसात बाद होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में जागरूक किया एवं शिक्षा के महत्व के बारे में सचेत किया। अर्शिया एवं दीक्षा ने बताया कि हम लोग आगे शिक्षा पूरी करके चिकित्सक एवं डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगे।
इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के विभिन्न अध्यापक एवं अध्यापिकाएं शगुफ्ता यासमीन, रामा राम, शिवदान चौहान, नीलिमा दूबे, ज्योतिंद्रपति पांडेय, अभिषेक सरोज, नीलम यादव, लालमति देवी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment