श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह का हुआ मंचन


श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह का हुआ मंचन


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अन्तर्गत देवरिया खुर्द ग्रामसभा के प्राचीन शिवालय एवं जलाशय के बगल में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन श्रीकृष्ण-रुक्मणी के विवाह का मंचन हुआ। देर रात तक श्रोता मंगल गीतों पर झूमते रहे।


वृंदावन के कथावाचक पंडित पवन गौतम शास्त्री ने कथा में विभिन्न श्रीकृष्ण लीलाओं की चर्चा की जिसमें इसमें माटी भक्षण, अक्रूर कथा, मथुरा गमन, कुब्जा उद्धार, कंस वध, संदीपनी गुरु के यहां शिक्षा, सुदामा मित्रता, श्रीकृष्ण का द्वारका प्रस्थान और श्रीकृष्ण विवाह शामिल रहे। द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण रुक्मणी के सुंदर परिणय की संगीतमयी प्रस्तुति पर लोग मंत्रमुग्ध नज़र आये। इसमें कृष्ण और रुक्मणी की झांकी भी निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य यजमान सपत्निक धर्मनाथ सिंह, जगदंबा पाण्डेय, राजेश कुमार, रमाकांत सिंह, विवेक सिंह बबलू, धर्मावती देवी, रामनरेश यादव, वीरेंद्र सिंह, राहुल रावत, बृजेश यादव, रामजी सिंह, प्रवीण यादव, मिंटू देवी, शीतल कुमार पाण्डेय, रानू सिंह, अवधेश सिंह, अरुण पाठक, नागेन्द्र सिंह, नान्हक राम, अंजली, वर्षा, राधा सहित अनेक ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों ने मिलकर पूजन किया और आनंद की अनुभूति की।

Post a Comment

Previous Post Next Post