Top News

श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा



श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के नगपुर गांव में बुधवार से मंगलवार तक होने वाली श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ हेतु एक भव्य कैलाश कलश यात्रा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम के पवित्र गंगा सरोवर पर पहुंची। यहां से पूजन, अर्चन और दर्शन उपरांत जल भरकर 108 पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याएं माथे पर कलश धारण करके यज्ञ स्थल तक गई।

ज्ञातव्य हो कि नगपुर गांव से वैदिक ब्राह्मण आचार्य महेश मिश्र, आचार्य अभिषेक, आशीष तिवारी, विनीत पांडेय व पंडित देवव्रत के मार्गनिर्देशन में यज्ञ के मुख्य यजमान अखिलानंद द्विवेदी व इंदूमती देवी कुटुम्ब और ग्रामवासियों समेत श्रीमद्भागवत ग्रंथ व मुख्य कलश माथे पर लेकर चल रहे थे। 108 कन्याओं से सुसज्जित इस कलश यात्रा में श्रद्धालु भक्त जयकारे लगाते हुए झंडे-पताके, हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे व घरी-घंटा के साथ चल रहे थे। यज्ञाचार्य अभिषेक व मुख्य यजमान ने बताया कि नगपुर गांव में जन्म लेकर आज अपने ज्ञान के आलोक से सम्पूर्ण विश्व को देदीप्यमान करने वाले प्रख्यात शांकर सन्यासी स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त को हो रहा है।

इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से चंद्रभूषण तिवारी, अजय द्विवेदी, नीलम श्रीवास्तव, श्रीकिशुन चौहान, विजय दास, राजकुमार तिवारी, आशीष चौधरी, अरुण त्रिपाठी, शशिधर मौर्य, इन्द्रराज यादव, सुमन मौर्या, मंशा चौहान सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष, बालक-बालिकाएं मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post