Top News

पी.टी. एवं योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पाने पर किया गया स्वागत

पी.टी. एवं योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पाने पर किया गया स्वागत


अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे सौसरवां प्राथमिक विद्यालय के ये बच्चे

करहाँ (मऊ) : ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के सौसरवां प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने जलवा कायम किया है। उन्होंने पी. टी. व्यायाम, विशेष प्रदर्शन तथा योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इन बच्चों को मालव संकुल के शिक्षकों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

पिछले दिनों प्राथमिक विद्यालय सौसरवा के बच्चों ने पी. टी. व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन तथा योगा की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा कर अपने दम-खम का परिचय देते हुए जनपदीय प्रतियोगिता में जाने का मार्ग प्रशस्त कर लिया। जबकि समूह गान में रजत पदक प्राप्त कर अपने हुनर का परिचय दिया।

ज्ञातव्य हो कि आगामी 28-29 दिसम्बर 2023 को जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिसमें मुहम्मदाबाद गोहना का सम्मानित ध्वज लेकर चलने का गौरव प्राथमिक विद्यालय सौसरवां के बच्चों के नाम होगा। यह लगातार दूसरा अवसर होगा, जब विद्यालय के बच्चे ब्लाक मुहम्मदाबाद के ध्वज के साथ मुख्य अतिथि को सलामी देंगे। 

इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, आशीष पाण्डेय, गनेश राम, ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शगुफ़्ता यास्मीन, शिवदान चौहान, सचिन पाल, तारादेवी, चन्द्रशेखर मौर्य, आदि उपस्थित रहे। संचालन व आभार प्रकाशन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राज्य योग पुरस्कार विजेता शिक्षक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post