Top News

सेक्रेड हार्ट स्कूल सुरहुरपुर में हुई भाजपा लीगल टीम की बैठक


सेक्रेड हार्ट स्कूल सुरहुरपुर में हुई भाजपा लीगल टीम की बैठक



करहाँ (मऊ) : स्थानीय विधानसभा के सुरहुरपुर स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की लीगल टीम की बैठक हुई जिसमें आगामी लोकसभा के चुनाव की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। बैठक में लोकसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर जोड़ें तथा सरकार की जनकल्याणकारी  योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।

बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में 12 योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को पंजीकृत कराएं व प्रमाण पत्र दिलवाएं। हर बूथ पर 100 कार्यकर्ता नमो एप डाउनलोड करना न भूलें। बैठक में उपस्थित लोकसभा संयोजक मुन्ना दूबे ने आगामी विधानसभा में कार्य योजना के विषय पर चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी संकल्प यात्रा में अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर बल दिया।

इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी अरविंद सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य त्रिभुवन प्रसाद, मंडल अध्यक्ष भाजपा मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान, ठाकुर प्रसाद सिंह, पूनम सरोज, प्रेमचंद चौरसिया, संतोष कुमार, प्रद्युम्न प्रताप आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post