ऐसे हों मेरे सांसद :- मुमताज़ अहमद, नईबाज़ार, दरौरा, मऊ
करहां (मऊ) : मतदान लोकतंत्र का महापर्व है और हमारे सांसद लोकतंत्र रूपी मंदिर के पुजारी। हमारे जनपद मऊ और लोकसभा क्षेत्र घोसी का सांसद ऐसा होना चाहिए जो हमारे पिछड़े हुये जिले का विकास कर सके। जिले में रोजगार और उच्च शिक्षा के केंद्र खुलवा सके।
गरीब व मजलूम के हक और हुक़ूक़ की मजबूती से आवाज देश की संसद में उठा सके। आखिर क्यों हमारे क्षेत्र को दूसरा कल्पनाथ राय नहीं मिल रहा। इसका विचार करते हुए हमें बढ़-चढ़कर मतदान करना है और योग्य व विकासवादी सांसद को चुनकर भेजना है।
-मुमताज़ अहमद, वरिष्ठ नागरिक, नईबाज़ार, दरौरा, मऊ
Post a Comment